पलवल, 26 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर डबचिक पर्यटन स्थल के पास एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार नवविवाहित युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनू और पायल अपनी बाइक से केजीपी रोड के रास्ते पलवल होते हुए वृंदावन बिहारी जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। रविवार को दोनों खुशी-खुशी घर से निकले थे, लेकिन डबचिक के पास पतंग का चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इस दंपति की शादी चार महीने पहले ही हुई थी।
होडल थाना के जांच अधिकारी शेर सिंह ने सोमवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम जिला नागरिक अस्पताल पलवल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने में जुटी है कि मांझा सड़क पर किसकी लापरवाही से पहुंचा। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि पतंग किसने उड़ाई थी।
चाइनीज मांझा हरियाणा और पलवल जिले में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। जिला प्रशासन समय-समय पर इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इस खतरनाक मांझे का उपयोग कर लेते हैं। इसकी मजबूती और काटने की क्षमता के कारण यह पतंगबाजों के बीच लोकप्रिय है, लेकिन यह जानलेवा साबित हो रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के खतरे को उजागर कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग