
पलवल, 12 मई (हि.स.)। हरियाणा के सहकारिता, चुनाव, जेल, विरासत और पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा सोमवार को पाकिस्तान सेना द्वारा किए हमले में शहीद हुए जिला पलवल के होडल उपमंडल के गांव नगला मोहम्मदपुर के शहीद दिनेश कुमार के घर सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार ने देश की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुए हमले का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा कर अपने प्राणों का बलिदान दिया है, जिस पर हम सब को गर्व है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढिय़ां शहीद दिनेश कुमार के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने शहीद के पिता दयाचंद शर्मा को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद दिनेश कुमार के बलिदान का सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने शहीद के गांव नगला मोहम्मदपुर जाने वाली सडक़ के सुदृढीकरण और चौडीकरण को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत आतंकवाद व आतंकियों को मिट्टी में मिला देगा। हमारी सैन्य ताकत ने 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करते हुए 100 हार्डकोर आतंकियों को ढेर किया, जिसमें कंधार विमान अपहरण से लेकर संसद हमले के दोषी भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से हमारी थलसेना, वायुसेना व नौसेना ने अपनी ताकत से पाकिस्तान व उनके समर्थित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमारे सैनिकों के जज्बे व ताकत की वजह से आज देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को आतंक का मददगार साबित करना संभव हुआ है। उल्लेखनीय है कि शहीद दिनेश कुमार जम्मू कश्मीर में पुंछ बॉर्डर पर लांस नायक के पद पर तैनात थे और पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैसला पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल ने भी शहीद दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और परिजनों को सांत्वना दी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग