पश्चिम बंगाल से काशी आया पर्यटक नदी में डूबा, शव बरामद

पश्चिम बंगाल से काशी आया पर्यटक नदी में डूबा, शव बरामद

वाराणसी,24 मई (हि.स.)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट पर शनिवार अपरान्ह गंगा नदी में नहाते समय पश्चिम बंगाल का पर्यटक डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाश में जुट गई।

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले अंतर्गत थाना काेनपुर के नूनी मोड निवासी माधव मुखर्जी (48) अपनी पत्नी स्मृति मुखर्जी, पुत्र सौम्य, मौसेरे भाई सोमनाथ बनर्जी के साथ गुरूवार की शाम वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आए थे। यहां माधव मुखर्जी परिवार सहित दशाश्वमेध स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे। आज अपरान्ह मौसम में बदली देख माधव परिवार समेत मीरघाट पहुंचे और गंगा स्नान करने लगे। नदी में नहाते समय वह ​गहरे पानी में फिसल कर डूब गए। नदी में माधव काे डूबता देख पत्नी और बेटे ने शोर मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों, एनडीआरएफ और जल पुलिस के सहयोग से कुछ देर में उनका शव बरामद कर लिया। शव देख परिजन गम में डूब गए हैं। वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

administrator