पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद गुजरात में हाईअलर्ट

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद गुजरात में हाईअलर्ट
अंबाजी में नारियल की जांच करते सुरक्षाकर्मी।

• सोमनाथ-द्वारका, अंबाजी मंदिर समेत रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई

अहमदाबाद, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले की घटना के बाद गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अमदाबाद समेत राज्य भर के सभी संवेदनशील स्थानों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को गश्त और निगरानी बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। वहीं गांधीनगर में भी उच्चाधिकारियों की बैठक कर हालात की समीक्षा कर जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।

राज्य के सोमनाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, पावागढ, अंबाजी में पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई है। सोमनाथ और द्वारका के समुद्र किनारे निगरानी बढ़ा दी गई है। बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा ने कहा कि अंबाजी मंदिर में स्नाइपर स्टैंडबाय किया गया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और क्विक रेस्पांस टीम को मंदिर में तैनात किया गया है। मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है। अंबाजी एसओजी के पीआई एच बी धांधलिया ने बताया कि बुधवार को एसओजी और अंबाजी पुलिस ने मंदिर परिसर की सघन जांच की गई। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई। इसके अलावा सोमनाथ, द्वारका, पवागढ़ आदि मंदिरों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन और हवाईअड्डों पर निगरानी को और भी चुस्त-दुरुस्त किया गया है। अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने कहा कि अहमदाबाद की शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए तैयारी की गई है। पुलिस हमेशा से अलर्ट मोड में है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस वॉच रख रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *