पहलगाम के शहीदों और भारतीय सेना की बहादुरी के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन

जम्मू, 17 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जिला अखनूर ने पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए मजबूर करने के लिए भारतीय सेना की वीरता को सलाम करने के लिए अखनूर में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति का जोश और लोगों की भारी भागीदारी देखने को मिली। रैली की शुरुआत पवित्र कामेश्वर मंदिर से हुई जहां महंत 1008 महामंडलेश्वर रामेश्वर दास ने प्रार्थना और आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तिरंगा लहराते हुए रैली शहर से गुजरी और देशभक्ति और एकता के नारों से गूंजते हुए फव्वारा चौक पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर विधायक अखनूर मोहन लाल, जिला अध्यक्ष कुलदीप बनोत्रा, भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. सोनिया वर्मा, महासचिव सुरिंदर सिंह, डीडीसी उपाध्यक्ष सूरज सिंह और पूर्व किसान सलाहकार बोर्ड उपाध्यक्ष एवं डीडीसी भलवाल भूषण बराल उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए विधायक मोहन लाल ने भारतीय सेना के अदम्य साहस की सराहना की और पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, हमारे सैनिकों द्वारा दिया गया बलिदान भारत की संप्रभुता और एकता का आधार है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

administrator