जम्मू,, 23 मई (हि.स.)। कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में इन दिनों सैलानी सेल्फी प्वाइंट पर खूब आनंद ले रहे हैं। पहाड़ों और नदी के शानदार नज़ारों के बीच यह जगह सेल्फी और यादगार तस्वीरों के लिए बेहद लोकप्रिय हो गई है।
वहीं कई पर्यटकों ने मांग की है कि घाटी के सभी पर्यटन स्थलों, खासकर पहलगाम में नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा दी जाए। उनका मानना है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और हर वर्ग के लोग इन स्थलों का आनंद ले सकेंगे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता