पहलगाम हमले में शुभम द्विवेदी का मारा जाना अत्यंत ह्रदय विदारक, परिवार के लिए अपूरणीय क्षति: उप मुख्यमंत्री

पहलगाम हमले में शुभम द्विवेदी का मारा जाना अत्यंत ह्रदय विदारक, परिवार के लिए अपूरणीय क्षति: उप मुख्यमंत्री

कानपुर, 29 मई (हि. स.)। शुभम द्विवेदी का आतंकियों द्वारा मारा जाना हम सभी के लिए अत्यंत हृदय विदारक है। यह बातें गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुभम द्विवेदी के आवास पर पहुँचकर शोक संतप्त कर परिजनों से भेंट के दौरान कही।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों से भेंट की। उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी एवं परिजनों को ढांढस बंधाया तथा इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शुभम द्विवेदी का आतंकियों द्वारा मारा जाना हम सभी के लिए अत्यंत हृदयविदारक है।

इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर-बुंदेलखंड प्रकाश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

administrator