पानीपत, 22 मई (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने रोहतक बाईपास पर एक्टिवा सवार एक नशा तस्कर को चार किलो गांजा सहित काबू किया है। इंस्पेक्टर संदीप ने गुरुवार को बताया कि उनकी टीम बुधवार की रात रोहतक बाईपास पर मौजूद थी। तभी टीम को सूचना मिली की वैसर गांव निवासी अनवर स्कूटी से मादक पदार्थ लेकर आ रहा है, मादक पदार्थ को अपने गांव में लेकर जाएगा।
कुछ देर पश्चात जीटी रोड की तरफ से एक युवक टीवीएस पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने नाके पर रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अनवर निवासी वैसर के रूप में बताई। पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी खोलकर तलाशी ली तो खाकी रंग की टेप से लिपटे दो पैकेट बरामद हुए। पैकटों को खोलकर जांच की तो गांजा मिला। बरामद गांजा का वजन करने पर 4 किलो पाया गया।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह काफी समय से मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम कर रहा है। बरामद 4 किलो गांजा यूपी के शामली से कम कीमत पर खरीद कर गांव में बेचने के लिए लेकर जा रहा था। आरोपी अनवर के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर वीरवार को आरोपी को न्यायायल में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा