पानीपत पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार,कोर्ट ने भेजा जेल

पानीपत पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार,कोर्ट ने भेजा जेल

पानीपत, 26 मई (हि.स.)। पानीपत में डंडा मारकर हत्या करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सेक्टर 29 में फ्लौरा चौक के नजदीक फिरदौस की डंडा मारकर हत्या करने के आरोपी को वारदात के महज 24 घंटे के भीतर रविवार की रात नांगल खेड़ी अंडर पास के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नरेंद्र उर्फ शिशु निवासी सिवाह के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी सुभाष ने सोमवार को बताया कि पूछताछ में आरोपी ने डंडा मारकर फिरदौस की हत्या करने की बात स्वीकार की है। जानकारी के अनुसार मृतक विकास नगर में किराये पर रहता था। फिरदौस आलम 24 मई को अपनी ससुराल फ्लौरा चौक आया था। यहां से वह अपने दोस्त शाहनवाज के साथ रात में फ्लौरा चौक के खाली मैदान में टहलने के लिए चला गया। वहां से लोटते समय रास्ते में किराना दुकानदार नरेंद्र उर्फ शिशु लाल ने फिरदौस के सिर से टोपी उतारकर पहन लिया। मांगने पर नरेंद्र ने टोपी को फैक दिया। फिरदौस ने टोपी उठाते हुए फैकने का कारण पूछा तो नरेंद्र ने गुस्से में दुकान के अंदर से डंडा उठाकर लाया और उसके सिर में मार दिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। तब से पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई थी।

पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

administrator