पानीपत, 22 मई (हि.स.)। थर्मल कॉलोनी पानीपत में एक युवक ने गर्लफ्रेंड के मामा की धमकी से आहत होकर आत्महत्या कर ली । दोनों के बीच छह साल से रिलेशन था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिवार वाले इस बात के खिलाफ थे। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोन पर बात करते हुए पकड़े जाने पर लड़की के मामा ने फोन पर युवक को जान से मारने की धमकी। उस पर जातिसूचक शब्द कहने का केस दर्ज करवा देगा। इन्हीं धमकियों से डरकर युवक ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई ऋषभ ने बुधवार को पुलिस को बताया कि वह पानीपत की थर्मल कॉलोनी में रहता है। उसका भाई गोपाल जो बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। गांव में ही रिंकू नाम का शख्स रहता है। जिसकी भांजी जो कुरूक्षेत्र की रहने वाली है। वह अक्सर गांव में आती थी।जहां गोपाल और खुशबू के बीच दोस्ती हुई और दोनों प्यार करते हुए मिलने-जुलने लगे। दोनों शादी का मन भी बना चुके थे। लेकिन लड़की पक्ष इस बात के खिलाफ था। लड़की का मामा रिंकू पिछले कई दिनों से गोपाल को धमकियां दे रहा था। इसी से गोपाल परेशान रहने लगा और इसी के चलते उसने फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली ।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा