पानीपत, 29 मई (हि.स.)। पानीपत में बदमाश पता पूछने के बहाने ट्रैक्टर चालक को लूट कर फरार हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
सेक्टर 29 थाने में दी शिकायत में अफशरून ने बताया कि वह वह उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है। वह पराली ढोने का काम करता है। वह ट्रैक्टर में पराली लेकर रसलापुर से पानीपत सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में डालने जा रहा था। वह अपना ट्रैक्टर फैक्ट्री के सामने खड़ा कर फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान दो बाइकों पर करीब छह युवक वहां आए। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और उसके पास आए। उन्होंने उससे सेक्टर 29 का पता पूछा और इतना कहकर उसके साथ मारपीट करने लगे। उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसकी जेब से 10 हजार 600 रुपए निकाल लिए। जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी उसका मोबाइल फोन और रुपए लेकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा