पानीपत में पूर्व सरपंच ने अपनी ही रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

पानीपत में पूर्व सरपंच ने अपनी ही रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

पानीपत, 14 मई (हि.स.)। पानीपत के गांव कुराड़ के पूर्व सरपंच ने मानसिक तनाव में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गाेली मारकर आत्महत्या कर ली। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुराड़ गांव के पूर्व सरपंच 65 वर्षीय पालेराम काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। जबकि उसको परिजनों से कोई दिक्कत नहीं थी। मृतक के दो लड़के है और दोनों हो पुलिस में नौकरी करते हैं।

बुधवार की सुबह घटना के समय घर में पालेराम व उसकी पत्नी दोनों अकेले थे । जिस समय पत्नी रसोई में खाना बना रही थी उसी समय पालेराम ने बाहर बने कमरे में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गले में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी बाहर कमरे में आई तो वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पत्नी की चीख सुनकर पड़ाेस में रहने वाले पालेराम के दो भतीजे मौके पर पहुंचे और पालेराम को तुरंत निजी अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनाें ने इस बारे में पुलिस काे सूचित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

administrator