पानीपत में फर्जी दस्तावेजों पर बनवाया पासपोर्ट व दो ड्राईविंग लाइसेंस

पानीपत में फर्जी दस्तावेजों पर बनवाया पासपोर्ट व दो ड्राईविंग लाइसेंस

पानीपत, 21 मई (हि.स.)। पानीपत जिले के गांव रेरकलां के रहने वाले एक युवक ने फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाया। जिसकी पोल उस वक्त खुली, जब कैथल में जून 2024 में हुई ऑनरकिलिंग की जांच की जा रही थी। जिसका मुख्य आरोपी पानीपत के रेरकलां का रहने वाला है । आरोपी के खिलाफ स्टेट क्राइम ब्रांच के डीएसपी ने मंगलवार को पानीपत पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

स्टेट क्राइम ब्रांच के डीएसपी विवेक चौधरी ने बुधवार को बताया कि कैथल के सिटी थाना में जून 2024 में दर्ज हत्या, हत्या के प्रयास के एक मामले में उनकी टीम जांच कर रही है। जिसमें पानीपत के गांव रेरकलां के रहने वाले शिवम राठी को मुख्य आरोपी बनाया गया था ।

जांच के दौरान सामने आया कि शिवम राठी को गांव में ओमपाल के नाम से भी जाना जाता है। आरोपी ने पानीपत आरटीए से दो ड्राइविंग लाइसेंस जारी करवाए। जबकि जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अपना पासपोर्ट दूसरे क्रेडेंशियल्स के आधार पर जारी करवाया है। जो उसके स्कूल सर्टिफिकेट और पहले जारी किए गए ड्राइविंग लाइसेंस के विपरीत है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

administrator