पानीपत, 26 मई (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने भारी मात्रा गांजा लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना चान्दनी बाग प्रभारी ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस काे सूचना मिली कि कोई संदिग्ध व्यक्ति चौटाला रोड पर खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने तुरन्त पुलिस पार्टी को रवाना किया। मौके पर पहुंचते ही पुलिस की गाड़ी को देखकर वह युवक कंधे पर रखे पॉलीथिन बैग सहित भागने लगा ,लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर उस युवक को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम सागर निवासी गंगापुरी रोड बताया तलाशी लेने पर उसके पॉलीथीन बैग की तलाश ली तो उसमें भूरे रंग का पत्तीनुमा पदार्थ मिला जिसको चेक करने पर नशीला पदार्थ गांजा पाया गया, जिसका वजन 25 किलो 640 ग्राम निकला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रविवार की रात को एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया । इस आरोपी को पुलिस द्वारा कोर्ट में आज सोमवार को पेश किया जाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा