पार्वती नदी में डूबने से दो सगी बहिनों की मौत

पार्वती नदी में डूबने से दो सगी बहिनों की मौत

खरगपुर गांव में नहाने के दौरान हादसा

धौलपुर, 22 मई (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में पार्वती नदी में डूबने से दो सगी बहिनों की मौत हो गई। हादसा जिले के कौलारी थाना इलाके के गांव खरगपुर में गुरूवार दोपहर नहाने के दौरान हुआ। मौके पर पहुंचीं कौलारी थाना पुलिस ने ग्रामीणों तथा गोताखोरों की मदद से दोनों बालिकाओं के शव नदी से निकलवाए हैं।

पुलिस के मुताबिक कौलारी थाना इलाके के गांव खरगपुर में गुरूवार दोपहर गांव की करीब आधा दर्जन बालिकाएं पार्वती नदी में नहाने गईं थी। इस दौरान नहाते समय दो बालिकाएं 10 वर्षीय काजल तथा 8 वर्षीय अंशिका पुत्री मोती सिंह निवासी खरगपुर थाना कौलारी पार्वती नदी के गहरे पानी में डूब गईं। मृतका दोनों बालिका सगी बहिनें हैं। हादसे के बाद में में अन्य बालिकाओं की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण तथा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बालिकाओं को बहार निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

administrator