पालघर जिले में चौथी संतान बेटी पैदा होने पर मां ने ही कर दी हत्या, गिरफ्तार

मुंबई, 29 अप्रैल (हि.स.)। पालघर जिले के दहानु में स्थित लोनीपाड़ा इलाके में एक मां ने चौथी संतान बेटी की पैदा होने के बाद हत्या कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही दहानू पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दहाणू के लोनीपाड़ा इलाके में रहने वाली पूनम शाह (32) नामक महिला ने 25 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया था। जन्म के समय बच्ची का वजन 3 किलोग्राम था। इसके बाद मां पूनम शाह और नवजात बच्ची को दहानू उप-जिला अस्पताल की प्रसवोत्तर देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया। उप-जिला अस्पताल से शनिवार को मां-बेटी को छुट्टी दी गई, लेकिन शनिवार आधी रात के आसपास पूनम शाह नामक महिला ने अपने बच्चे के नाक और मुंह पर हाथ रखकर उसकी हत्या कर दी।

इस घटना को छिपाने का प्रयास पूनम शाह और उसके परिवार की ओर से किया जा रहा था, लेकिन इसके भनक लगते ही दहाणू पुलिस ने पूनम शाह को गिरफ्तार कर लिया है। पूनम शाह ने पुलिस को बताया कि उन्हें पहले से तीन बेटियां है, जिनका पालन पोषण करने में दिक्कत हो रही है। अब चौथी बेटी होने के बाद वह दुखी थी, इसी वजह से उसने नवजात बच्ची की जान ले ली। दहाणू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

author