पासपोर्ट बनाने के लिए फर्जी तरीके से किया आवेदन, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 29 मई (हि.स.)। फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करने के मामले में कोतवाली खानपुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अंगद सिंह पुत्र देव सिंह द्वारा पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया था। जिसमें उसने ग्राम अब्दीपुर थाना खानपुर निवासी होने का दावा किया था। आवेदन की जांच के लिए पुलिस ने पूरे गांव की वोटर लिस्ट खंगाली, किन्तु उसमें आवेदक का कहीं नाम पता नहीं मिला।

जांच के दौरान ग्राम प्रधान ने परिवार रजिस्टर का अवलोकन किया तथा मतदाता सूची की जांच की गई। इसमें भी अंगद सिंह नामक किसी व्यक्ति का नाम अंकित नहीं पाया गया। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि अंगद ने गलत जानकारी के आधार पर पासपोर्ट प्राप्त करने का प्रयास किया।

प्रथम दृष्टया आरोपित ने फर्जी आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग कर पासपोर्ट आवेदन प्रस्तुत किया, जो कि गंभीर अपराध है। एसआई अजीत चौहान स्थानीय अभिसूचना इकाई, हरिद्वार द्वारा की गई जांच एवं प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना खानपुर में आरोपित अंगद सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator