

मंत्री नन्दी ने शूटर्स खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन,खिलाड़ियों से की देश के लिए मेडल लाने की अपील
प्रयागराज,16 मई(हि.स.)। पिस्टल और रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में जिस तरह से बच्चे, महिलाएं, बेटियां एवं वृद्धजन सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अपने आप में अद्भुत है। यह बातें शुक्रवार को ईगल आई सूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी कैंट हाईस्कूल सदर बाजार कैंटोमेंट प्रयागराज में आयोजित चार दिवसीय 25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी कही।
उन्होंने कहा कि हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल से अलग राइफल शूटिंग में मानसिक और शारीरिक क्षमताओं का बेहतर विकास होता है। इस खेल में अनुशासन और मेडिटेशन की आवश्यकता होती है, जो खिलाड़ियों को मन की शांति और लक्ष्य के प्रति जुनून प्रदान करता है।
ईगल आई सूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी कैंट हाईस्कूल सदर बाजार कैंटोमेंट प्रयागराज में आयोजित चार दिवसीय 25वीं प्री यूपी स्टेट सूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के द्वितीय दिन वह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मंत्री नन्दी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मंत्री नन्दी ने सभी से खिलाड़ियों से ओलंपिक एवं कॉमन वेल्थ गेम में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश एवं देश के लिए मेडल लाने की अपील की।
उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा 15 से 18 मई तक आयोजित चार दिवसीय 25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रदेश के करीब-करीब सभी जनपदों से 1200 से अधिक शूटर शामिल हो रहे हैं। प्रयागराज में पहली बार प्रदेश स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रतिभागियों को इलेक्ट्रॉनिक टार्गेट स्वीटरलैंड की मशीन पर फायर का टार्गेट दिया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय पिस्टल शूटर एवं कोच विजय चंदेल ने बताया कि इस खेल के माध्यम से राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के मुकाबलों में भाग लिया जा सकता है। प्री यूपी स्टेट चैम्पियनशिप में सफल खिलाड़ी, स्टेट चैम्पियनशिप में उसके बाद प्री नेशनल और फिर नेशनल चैम्पियनशिप में सम्मिलित होंगे।
खिलाड़ियों ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में देश के लिए मेडल जीतना उनका मुख्य लक्ष्य है।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पिस्टल शूटर एवं कोच विजय चंदेल, अंतर्राष्ट्रीय राइफल शूटर एवं कोच फरीद सिद्दिकी, सीईओ कैंट बोर्ड प्रयागराज मोहम्मद समीर इस्लाम, जीएस सिंह सेक्रेटरी जनरल उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन, ट्रेजरार विपुल सिंह एवं सदस्य दानिश अहमद, स्वाती गुप्ता, जूही द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
