पीएम आवास योजना का लाभ उठाने को 28 मई तक कर सकते हैं आवेदन

धर्मशाला, 20 मई (हि.स.)।

धर्मशाला नगर निगम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2 के तहत अब अपना खुद का पक्का घर बनाने की प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है। संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि यदि आपके पास धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में स्वयं की जमीन है और आप उस पर पक्का मकान बनाना चाहते हैं, तो केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत आपको अढ़ाई लाख तक की सहायता राशि प्रदान की जा सकती है।

योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इसमें आवेदक का भारतीय नागरिक होना, उसके पास धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में अपनी स्वयं की भूमि होना, परिवार के किसी भी सदस्य को पूर्व में सरकारी सहायता से पक्का मकान न मिला होना तथा आवेदक आय प्रमाण पत्र के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आय 3 लाख रूपये तक या निम्न आय वर्ग आय तीन लाख से छह लाख तक हो। इसके अतिरिक्त, आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस योजना के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे, जैसे कि आधार कार्ड, जमीन के स्वामित्व के कागजात, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता विवरण। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई 2025 है। आवेदन करने के लिए धर्मशाला नगर निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

administrator