पीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट का पुलिस ने लिया संज्ञान

हमीरपुर, 16 मई (हि.स.)। मौदहा कस्बे के एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर खासा आक्रोश है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

कस्बे के सिचौली पुरवा निवासी निजामुद्दीन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पड़ोसी मुल्क के नेता के साथ देश के प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पोस्ट किया। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।

इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपित के विरुध्द मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

administrator