कानपुर, 22 मई (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे का पहला पिंक (महिला) स्टेशन, गोविंदपुरी आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होकर तैयार है। 25.5 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल लोकार्पण गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
स्टेशन की प्रमुख विशेषताएं
स्टेशन पर निर्मित 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाएगा। वर्तमान में यह ब्रिज प्लेटफॉर्म एक से तीन तक कनेक्ट करता है और भविष्य में फजलगंज इंडस्ट्रियल क्षेत्र से कनेक्टिविटी के लिए इसकी लंबाई बढ़ाई जाएगी।
स्टेशन के प्लेटफॉर्म को 25 कोचों की लंबी ट्रेनों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनें भी आसानी से रुक सकेंगी।
स्टेशन पर एक्जीक्यूटिव लाउंज, कैफेटेरिया, आधुनिक फसाड लाइटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, डॉरमेट्री-रिटायरिंग रूम, वाहन पार्किंग, स्टेशन कॉरिडोर, दिव्यांगजन सुविधाएं और आकर्षक चित्रकारी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कानपुर सेंट्रल का लोड कम करने की योजना
गोविंदपुरी स्टेशन के पुनर्विकास से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्री भार कम होगा। इसके अतिरिक्त, गोविंदपुरी और सेंट्रल स्टेशन के बीच जीएमसी यार्ड पर रोड साइड स्टेशन बनाने की डीपीआर तैयार हो चुकी है। यह स्टेशन परमपुरवा और जूही खलवा पुल से कनेक्ट होगा, जिससे दोनों दिशाओं से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत गोविंदपुरी, अनवरगंज और पनकी धाम स्टेशनों का शिलान्यास किया था। मात्र 15 महीनों में गोविंदपुरी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूर्ण होकर आज लोकार्पण के लिए तैयार हुआ, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
समारोह में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज
22 मई को गोविंदपुरी स्टेशन पर आयोजित समारोह की थीम शौर्य और राष्ट्रभक्ति पर आधारित थी। यह थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और सेना के पराक्रम को समर्पित थी, जिसने समारोह में विशेष उत्साह का संचार किया।
गोविंदपुरी स्टेशन का पुनर्विकास न केवल कानपुर दक्षिण के लिए, बल्कि उत्तर मध्य रेलवे के लिए भी एक मील का पत्थर है। यह स्टेशन आधुनिकता, सुविधा और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बनकर उभरा है।
इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पाण्डेय, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलापंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, अनिल त्रिपाठी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप