पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराने में पुलिस को मिली कामयाबी

पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराने में पुलिस को मिली कामयाबी

प्रयागराज, 19 मई (हि.स.)। दारागंज थाने की पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोकाधड़ी के शिकार हुए पीड़ित के खाते में 27 हजार रूपये वापस कराने में कामयाबी मिली। यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने दी।

उन्होंने बताया कि दारागंज के मिर्जा का हाता निवासी आवेदक युवराज मिश्रा ने दारागंज थाने में तहरीर देकर बताया कि 5 मई को उसके मोबाइल पर फोन आया। फाेन करने वाले ने अपने आपको रिश्तेदार बताकर उसके खाता से ऑनलाइन 27000 रूपये ट्रांसफर करा लिये हैं। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाता से कटे हुए 27 हजार रुपये को तत्काल साइबर हेल्प डेस्क दारागंज ने होल्ड करा दिया। 19 मई को आवेदक के खाते से कटे हुए व होल्ड कराए हुए 27,000 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराए गए। पीड़ित ने पुलिस का धन्यवाद किया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

administrator