पीडीए ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाया अभियान, खाली कराई 25 बीघा जमीन

अवैध प्लाटिंग हटाते हुए पीडीए टीम का छाया चित्र

प्रयागराज, 29 मई (हि.स.)। शहर में अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पीडीए की प्रवर्तन टीम ने जोन 2, उप जोन 2 ए, 2 बी में जेसीवी लगाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। अभियान के तहत कुल 25 बीघा से अधिक अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया गया। यह जानकारी पीडीए जोन 2 के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोन में पीडीए वीसी के निर्देश पर मीरापुर में अवैध रूप से अमीर हमज़ा,मोहम्मद अहमद,अमन सकुजा के अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर जमीदोज कर दिया गया। जिसमें आराजी संख्या 494,491,495 लगभग 25 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी, जिसे गुरुवार को पूरी तरह से खाली करा दिया गया।

शहर के ग्रीनवैली के पीछे लगभग 8 बीघा जमीन पर अवैध रूप से जेपी दुबे, एच लाल, लाल जी मिश्र, आशिफ ठेकेदार अवैध रूप से जमीन की प्लाटिंग की जा रही थी। जिसे जोनल अधिकारी के नेतृत्व में भवन निरीक्षक कुंवर आनंद सिंह, सुपरवाइजर एवं पीडीए की प्रवर्तन टीम तथा एयरपोर्ट थाने की भारी पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया गया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

administrator