पीडीए ने मरियाडीह में निर्माणाधीन मकान को किया सील

पीडीए ने मरियाडीह में निर्माणाधीन मकान को किया सील

प्रयागराज, 17 मई (हि.स.)। अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पीडीए की प्रवर्तन टीम ने नगर के रसूलपुर मरियाडीह मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया। यह जानकारी शनिवार जोन एक के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल ने दी।

उन्होंने बताया कि नगर में हो रहे अवैध निर्माण को चिह्नित करके सील करने की कार्रवाई जारी है । अभियान के तहत शनिवार को रसूलपुर मरियाडीह मोहल्ले में विष्णुपरी के भुखण्ड संख्या लेन नम्बर 26 पर अवैध रूप से संजय यादव बगैर मानचित्र पास कराए निर्माण करा रहे थे। जिसे अवर अभियंता विनोद कुमार गुप्ता एवं सुपरवाइजर एवं पीडीए प्रवर्तन टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए सील कर दिया और चेतावनी जारी किया गया है कि बगैर मानचित्र पास कराए आगे निर्माण नहीं कर सकते है। यदि निर्माण कराया जाएगा तो जुर्माना लगाया जाएगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

administrator