
प्रयागराज,16 मई(हि.स.)। शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे निर्माण के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाकर शुक्रवार को पांच अवैध निर्माण को सील करते हुए चेतावनी दिया है। सभी को निर्देश दिया है कि जब तक प्राधिकरण की परमीशन नहीं ले लेते तब तक निर्माण न करें, नहीं तो जुर्माना वसूलने के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोन एक एवं उप जोन ए जी में हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर काबू पाने के लिए अवर अभियन्ता राहुल सिंह और सुपरवाईजर रामपाल एवं पीडीए की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाया।
अभियान के तहत तेलियरगंज बेली गांव में अवैध रूप से अविनाश यादव पुत्र राम प्रसाद के निर्माण कार्य को रोकते हुए सील करने की कार्रवाई की। इसी तरह तेलियरगंज के जोधवल पूरब क्षेत्र में रीता मिश्रा पत्नी अखलेश्वर के अवैध निर्माण को सील किया गया। इसी क्रम में तेलियरगंज के शंकर घाट बाबा गंगेश्वर के पास मनीष कुमार मिश्र पुत्र कृष्ण कुमार, शंकर घाट में ही सिन्धू मिश्रा पत्नी अतुल मिश्रा, रसूलाबाद में शकुन्तला देवी पत्नी बसंत लाल निषाद के अवैध निर्माण को पीडीए के प्रवर्तन टीम ने सील करने की कार्रवाई की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल