मुंबई, 15 मई (हि.स.)। राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआईॠ) की टीम ने पुणे एयरपोर्ट पर 10 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग जब्त की है और इस मामले में बैंकॉक से आए दो लोगों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन डीआरआई टीम कर रही है।
डीआरआई सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि उनकी टीम को बैंकाक ड्रग लेकर आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर बुधवार रात को पुणे एयरपोर्ट पर डीआरआई टीम ने बैंकॉक से पुणे एयरपोर्ट पर उतरे दो लोगों को पूछताछ के लिए रोका। उनके सामान की जांच के दौरान उन्हें एक प्लास्टिक बैग में ड्रग मिला। जांच के दौरान दोनों ने बताया कि हाइड्रोपोनिक मारिजुआना मुंबई में एक व्यक्ति को बिक्री के लिए दिया जाएगा। इस जानकारी के आधार पर, डीआरआई टीम ने मुंबई से एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया और उसके पास से मारिजुआना भी जब्त किया। इस मुहिम में 10 किलोग्राम ड्रग जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त ड्रग की कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव