कटनी, 21 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को 22 मई को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे, जिनमें मध्यप्रदेश के भी 6 महत्वपूर्ण स्टेशन भी शामिल हैं। इसमें कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं ।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित कटनी साउथ स्टेशन का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली उद्घाटन गुरुवार, 22 मई को प्रातः 9 बजे करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वी. डी.शर्मा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सभी अतिथिगण सुबह कटनी आकर कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में आयोजित उक्त समारोह में शामिल होंगे। जिले के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी, संदीप प्रसाद जायसवाल, प्रणय प्रभात पांडेय धीरेंद्र बहादुर सिंह महापौर प्रीति संजीव सूरी तथा निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने सभी वरिष्ठजनों से आग्रह किया है कि कल गुरुवार यहां आकर कार्यक्रम को गरिमामयी बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी