पुलिस का चैकिंग अभियान : 324 संदिग्ध वाहन चैक, राजकोप ऐप पर 150 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान

पुलिस का चैकिंग अभियान : 324 संदिग्ध वाहन चैक, राजकोप ऐप पर 150 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान

जोधपुर, 22 मई (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के आदेशा एवं निर्देशानुसार पुलिस ने बुधवार की शाम और रात में अलग अलग समय में चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान 324 संदिग्ध वाहन चैक के साथ राजकोप ऐप पर 150 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान किया।

बुधवार की शाम सात से रात 11 बजे तक , रात्रि कालीन गश्त वक्त 12 बजे से सुबह 05 बजे तक के दौरान संदिग्ध वाहनों की चैकिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों व राजकोप ऐप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही, बंपर लगे वाहनों, बिना नंबरी, काला शीशा लगे वाहनों, टैक्सी चालकों के विरुद्ध, खतरनाक तरीके, तेज गति से चलाने वाले, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट की कार्रवाई करने का अभियान चलाया गया।

जिला पूर्व एवं जिला पश्चिम में कुल 324 संदिग्ध वाहन चैक किए गए तथा राजकोप ऐप पर 150 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 29 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों 60 पुलिस एक्ट में 15 कार्रवाई, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 19 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा 13 बंपर लगे वाहनों, 07 बिना नंबरी वाहनों, 11 काला शीशा लगे वाहनों, 12 टैक्सी चालकों तथा 01 खतरनाक तरीके से चलाने वाले वाहन चालक, 03 रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान बनाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

administrator