गुवाहाटी, 19 मई (हि.स.)। केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को गुवाहाटी स्थित मरीन स्किल डेवलपमेंट सेंटर में पूर्वोत्तर भारत में चल रहे जलमार्ग केंद्रित परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में करीब 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें से 300 करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और बाकी पर तेज़ी से काम जारी है।
सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ब्रह्मपुत्र और बराक जैसी नदियों के जरिये पूर्वोत्तर में आंतरिक जल परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है। जलबाहक जैसी योजनाओं से माल और यात्रियों की सस्ती व पर्यावरण-अनुकूल ढुलाई संभव हो रही है।
उन्होंने जानकारी दी कि गुवाहाटी और धुबड़ी में लगभग 315 करोड़ रुपये की लागत से वॉटर मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। साथ ही, गुवाहाटी में 100 करोड़ रुपये से आधुनिक क्रूज़ टर्मिनल और डिब्रूगढ़ में 120 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।
ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के लिए 1010 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, जिसमें ड्रेजिंग, जेटी निर्माण, क्रूज़ पर्यटन और जलमार्गों की गहराई सुनिश्चित करने के कार्य शामिल हैं।
सोनोवाल ने नगालैंड, मिजोरम और मेघालय के जल निकायों में जल परिवहन और पर्यटन की संभावनाओं की भी समीक्षा की और स्थानीय युवाओं के लिए स्किल डेवेलपमेंट को बढ़ावा देने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश