
हरिद्वार, 24 मई (हि.स.)। भाजपा नेता एवं पार्षद सुबोध सैनी से उनके कार्यालय में लूट का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी हिम्मत के चलते बदमाशों का प्रयास असफल रहा और वह अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। भाजपा नेता ने मामले की तहरीर रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में भाजपा नेता सुबोध सैनी के द्वारा बताया गया कि शनिवार की सुबह करीब 9.30 बजे वह अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी दो युवक चाकू के साथ उनके कार्यालय में घुसे और उन पर वार करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाश अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया तो वह एक वेगनआर कार में बैठकर फरार हो गए। वहां खड़े लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला