पेड़ पर दुपट्टे से किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 15 मई (हि.स.)। गुरुवार को राठ तहसील स्थित मझगवां थाना क्षेत्र के कुलहैंडा गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली। नीलता नाम की किशोरी ने अपने गन्ने के खेत में लगे नीम के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगा ली।

किशोरी के पिता शत्रुघ्न राजपूत किसान हैं। उनके पास 5 बीघा कृषि भूमि है, जिससे परिवार की आजीविका चलती है। परिजनों और ग्रामीणों ने जब किशोरी को पेड़ पर लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मझगवां थाना प्रभारी के अनुसार गुरुवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका की बहन कृष्णा और भाई निखिल समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

administrator