प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी

प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी

उदयपुर, 14 मई (हि.स.)। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे सचिवालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह धमकी भरा संदेश भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरती और सचिवालय परिसर को तत्काल खाली करवा दिया।

धमकी की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सचिवालय भवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। परिसर को सील कर पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और आपदा प्रबंधन की टीमों ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया। एडीएम विजयेश पंड्या खुद मौके पर मौजूद रहकर पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

घटनास्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस, दमकल और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर में खड़े सभी वाहनों की भी तलाशी ली। वहीं सचिवालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है और आमजन की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।

धमकी किसने और कहां से भेजी, इसका पता लगाने के लिए साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। प्रारंभिक तौर पर इसे गंभीर शरारत मानते हुए जांच की जा रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकी साजिश से भी जोड़कर देख रही हैं। संबंधित मेल की तकनीकी पड़ताल की जा रही है ताकि मेल भेजने वाले तक पहुंचा जा सके।

गौरतलब है कि बीते कुछ सप्ताहों में देश के कई हिस्सों में बम की झूठी सूचनाएं, ईमेल धमकियां और संदिग्ध कॉल्स की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पहले से सतर्क हैं। इन घटनाओं को आतंकी संगठनों की संभावित सक्रियता से भी जोड़ा जा रहा है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

administrator