प्रदेश के उर्जा मंत्री अचानक पहुंचे मैदागिन विद्युत उपकेंद्र, लोड पैनल की ली जानकारी

प्रदेश के उर्जा मंत्री अचानक पहुंचे मैदागिन विद्युत उपकेंद्र, लोड पैनल की ली जानकारी

—तेलियाबाग तिराहा, अंधरा पुल के पास हो रहे नाला सफाई का औचक निरीक्षण किया

वाराणसी,26 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री ए.के.शर्मा सोमवार देर शाम अचानक मैदागिन स्थित विद्युत उपकेंद्र में पहुंच गए। यह देख वहां मौजूद बिजली कर्मी भी चकित रह गए। उपकेन्द्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपकेंद्र की लॉगबुक, लोड पैनल की स्थिति और विभिन्न फीडरों के माध्यम से हो रही विद्युत आपूर्ति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी के दौरान उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की बिजली कटौती का सामना न करना पड़े।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अनुरक्षण कार्य एकमुश्त तरीके से और समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं ताकि बार-बार शटडाउन लेकर आपूर्ति बाधित न हो।

बिजली कर्मचारियों ने मंत्री को बताया कि मजबूत होते विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण अब आपूर्ति व्यवस्था पहले की तुलना में कहीं अधिक बेहतर हुई है। बीते 11 दिनों में एक भी फीडर पर शटडाउन की आवश्यकता नहीं पड़ी है।

इसके बाद श्री शर्मा ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नाला सफाई कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तेलियाबाग मरी माई तिराहा, अंधरा पुल और चौकाघाट स्थित रनिया महल के निकट अत्याधुनिक मशीनों से हो रही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नदेसर धोबीघाट में चल रही नाला सफाई की भी उन्होंने समीक्षा की।

मंत्री ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वाराणसी शहर की स्वच्छता व्यवस्था में कोई कोताही न हो। नाले-नालियों की सफाई मैन और मशीन दोनों माध्यमों से शीघ्रता से पूरी की जाए ताकि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कीचड़, गंदगी और अव्यवस्था की स्थिति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दैनिक सफाई और डोर-टू-डोर कूड़ा उठान में विशेष सतर्कता बरती जाए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी उपस्थित रहे।

इसके पूर्व वाराणसी आगमन पर मंत्री का जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

administrator