प्रदेश सरकार में अपराध चरम पर पहुंचा: अजय राय

प्रदेश सरकार में अपराध चरम पर पहुंचा: अजय राय
पीड़ित परिवार को सांत्वना देते अजय राय

जौनपुर ,27 मई (हि.स.)। जफराबाद थाना अंतर्गत सोमवार को हुए तिहरे हत्याकांड के परिजनों से मिलने मंगलवार को मोहम्मदपुर गांव जौनपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया। मृतक लालजी की पत्नी प्रभावती तथा मृतक गुड्डू की पत्नी सरिता से उन्होंने मिलकर घटना की जानकारी लिया। उनके इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। लाल जी की पत्नी प्रभावती व बहु सरिता ने 2018 से अब तक हुए सभी घटनाक्रम को विस्तार से बताया।

इस दौरान अजय राय ने मौके पर मौजूद कोतवाल मिथिलेश मिश्रा से घटना के संबंध में जानकारी लिया। मिथिलेश मिश्रा ने अजय राय को बताया कि इसमें नामजद में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तीसरे पर 25 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है। अजय राय ने कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया। पत्रकारों के सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि प्रदेश की सरकार में इस समय अराजकता व अपराध चरम पर पहुंच गया है। योगी सरकार में जंगल राज है। लगातार प्रदेश में लूट, हत्या जैसी जघन्य घटनाएं हो रही हैं। अपराध पर रोक लगाना सरकार का सिर्फ दिखावा रह गया है। योगी का बुलडोजर सिर्फ दिखावे के लिए है। कुछ चिन्हित लोगों पर योगी का बुलडोजर चलता है। बाकी जगहों पर योगी का बुलडोजर शांत रहता है।पीड़ित परिवार ने जानकारी दी की 2017 से उनका विवाद चल रहा है कई बार वह लोग इन सबके साथ मारपीट किए लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है पूरे प्रदेश में लूट हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। सेना पर लगातार विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले की बात पर उन्होंने कहा कि बीएसएफ और सेना की कार्रवाई पर हम सबको पूरा गर्व है। विपक्ष सेना पर सवाल नहीं उठा रही है बल्कि विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार की पूरे सिस्टम पर सवाल उठा रही है। हमारी सेना बहादुर है हम उसे सलूट करते हैं लेकिन इसमें कहीं सेना का नाम नहीं आ रहा है। मोदी जी जो फाइटर प्लेन का सूट पहनकर खड़े हैं कहीं भी उनके आसपास सेना का कोई अधिकारी दिखाई नहीं दे रहा है कहीं उसमें सोफिया कुरेशी या व्याेमिका सिंह नहीं दिखाई दे रही है। मोदी जी केवल क्रेडिट ले रहे हैं और भ्रमिक बातें कर रहे हैं सेना के साथ पूरा देश खड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

administrator