पटना, 28 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर गुरुवार, यानी 29 मई को पटना आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। प्रधानमंत्री 29 मई को पटना में एक साथ कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। शहर के कई सड़कों पर यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा, जिस कारण लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।
कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बीहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा, जो करीब 45 मिनट चलेगा। रोड शो में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से डुमरा चौकी, बेली रोड, आयकर गोलंबर होते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे।
रोड-शो के दौरान सुरक्षा को लेकर शहर में 200 मजिस्ट्रेट के साथ 3 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। रोड-शो के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों पर स्नाइपर की तैनाती रहेगी। देश के कई राज्यों में कोरोना के दस्तक को देखते हुए बिहार में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोरोना जांच कराने को लेकर खास निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पटना और रोहतास के बिक्रमगंज में सभा के दौरान एनएसजी की टीम भी तैनात रहेगी।
यातायात व्यवस्था में बदलाव प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में गुरुवार शाम 4 से रात 8 बजे तक बदलाव किया गया है। बेली रोड पर डुमरा चौक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। फुलवारी की ओर से एयरपोर्ट की तरफ आने वाले रास्ते को शाम 4 बजे के बाद पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। जगदेव पथ और आशियाना दीघा रोड से होकर उत्तर की ओर जा सकते हैं। चितकोहरा गोलंबर के रूट से एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रियों को टिकट दिखाना होगा। डुमरा चौकी से किसी गाड़ी के आने पर रोक रहेगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी