प्रधानमंत्री नेतन्याहू पहुंचे तेल अवीव कोर्ट, भ्रष्टाचार के मुकदमे में दी सफाई

तेल अवीव, 27 मई (हि.स.)। फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के साथ गाजा में छिड़ी जंग में उलझे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भ्रष्टाचार के मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। इस माह आज वह दूसरी बार तेल अवीव जिला न्यायालय पहुंचे और सफाई दी। यह मुकदमा अमेरिकी व्यवसायी शेल्डन एडेलसन और नेतान्याहू के बीच हुई समझौता वार्ता से जुड़ा है। इससे पहले उन्होंने 12 मई को अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखा था।

द टाइम्स ऑफ इजराइल अखबार की खबर के अनुसार नेतन्याहू ने कहा कि वह चाहते थे कि शेल्डन एडेलसन इजराइल के मीडिया परिदृश्य में विविधता लाने के लिए निवेश करें। उन्होंने कहा, मुझे सामान्य रूप से याद है कि मैंने इजरायल में मीडिया के विविधीकरण को गति देने के लिए जो कर सकता था, प्रयास किया।

आरोप है कि एडेलसन ने इजराइल में एक समाचार वेबसाइट में निवेश किया। एक समय तो इस वेबसाइट को नेतन्याहू का आधिकारिक समाचार मंच माना गया। नेतन्याहू ने कहा कि उनका मानना ​​था कि अखबार अब अतीत की बात हो चुके हैं। नेतन्याहू से आज अदालत में येदिओथ अहरोनोथ समाचार पत्र के प्रकाशक अर्नोन मोजेस के वकील ने जिरह की। न्यायाधीशों ने सुनवाई को जल्द समाप्त करने के नेतन्याहू के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

administrator