प्रयागराज नगर के नालों की सफाई में लापरवाही हुई तो नपेंगे जिम्मेदार: सीलम सई तेजा

प्रयागराज नगर के नालों की सफाई में लापरवाही हुई तो नपेंगे जिम्मेदार: सीलम सई तेजा
नालों का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त सीलम सई तेजा का छाया चित्र

प्रयागराज, 16 मई (हि.स.)। आगामी वर्षा ऋतु के मद्देनजर नवनियुक्त नगर आयुक्त सीलम सई तेजा ने कई नालों की साफ—सफाई के कार्यो की जमीनी हकीकत जानने के बाद सभी कार्यो को पूरा करने के लिए शुक्रवार को कड़ा निर्देश दिया। इसके साथ ही नालों के किनारे पड़े सिल्ट न उठने के कारण का जबाब मांगा है।

नगर आयुक्त ने सिविल लाईन्स द्वितीय में धोबी घाट चौराहा से मिन्टो पार्क होते हुये गंगा मेमोरियल स्कूल तक नाला सफाई, जोन-3 वार्ड-68 न्यायमार्ग आकाशवाणी परिसर के अन्दर से होते हुये तपोवन पार्क तक, जोन-04 अल्लापुर बाबा जी का बाग से बालसन चौराहे तक नाला, अल्लापुर बाबा जी का बाग से बालसन चौराहे तक नाला, अल्लापुर जवाहर लाल नेहरू रोड का नाला तथा अन्य कई नालों की जमीनी हकीकत को देखा और इसके साथ ही जोन-04 अल्लापुर लिडिल रोड का सी.एम. ग्रिड योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे सड़क निर्माण के निरीक्षण किया गया।

–नालों के किनारे बोर्ड लगाकर कार्यदायी संस्था एवं जिम्मेदार अधिकारियों का अंकित करें मोबाइल नम्बर

नगर आयुक्त ने निरीक्षण के उपरान्त सर्वप्रथम मुख्य अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ता को नाले के पास बोर्ड लगाकर नाला सम्बन्धी समस्त जानकारी नाले की लम्बाई एवं चौड़ाई, नाला सफाई में व्यय की गई धनराशि, फर्म का नाम, अधिशाषी एवं अवर अभियन्ता का नाम व मोबाईल नम्बर आदि बोर्ड पर अंकित कराने के निर्देश दिया है। इसके साथ ही नाला सफाई कार्य का निरीक्षण के दौरान नाले के दोनों साईडों में गंदगी एवं झाड़ियॉ, नालों के बगल से सिल्ट न उठाने के कारण नाले के आस-पास भूमि उबड़-खाबड़ पायी गयी तथा जगह-जगह कूड़े के ढेर पाये गये। जिसके कारण नगर आयुक्त द्वारा रोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अवर अभियन्ता एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाई एवं ससमय कचरा प्रबन्धन एवं शिल्ट का उठान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। नाला में लगाये गये जाल के पास गंदगी तथा नाले के साईड में लगी रेलिगं पर झाड़ियों की समुचित साफ-सफाई आदि कार्य हेतु अवर अभियन्ता वर्कशॉप को निर्देश के साथ फॉसी मशीन से नाला सफाई का कार्य ससमय कराने के आदेश दिया है।

सीएमग्रिड योजना के कार्यो की धीमी गति देख नगर आयुक्त ने लगाई कड़ी फटकार

सीएमग्रिड के निरीक्षण के दौरान कार्य काफी धीमी गति से होता पाया गया। मुख्य अभियन्ता एवं सम्बन्धित अवर अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने तथा कार्य ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। तपोवन पार्क के पास आवारा जानवर विचरण करते हुये पाये जाने पर पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी तत्काल अभियान चलाकर आवारा जानवरों की धर-पकड़ कराने के साथ ही साथ पशुपालकों पर फाईन करने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने समस्त अपर नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियन्ता को निर्देेशित किया कि अधिशाषी अभियन्ता, सहायक एवं अवर अभियन्ताओं तथा फर्म के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करते हुये नगर क्षेत्र में हो रहे नाला सफाई में आ रही कमियों को दुरूस्त कराने के साथ-साथ नाला सफाई कार्य समय से करायें।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त (डी), मुख्य अभियन्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी (ए), अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता कर्मशाला, जोनल अधिकारी जोन-3 एवं 4 तथा सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौके पर मौजूद थे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

administrator