गोरखपुर, 15 मई (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के आचार्य प्रो० हिमांशु पाण्डेय को अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता के दायित्व निर्वहन के लिए नामित किया गया।
प्रो. पांडेय ने विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 220 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन, 02 पेटेंट तथा लगभग 07 पुस्तकों का लेखन किया है। साथ ही दर्जन भर से अधिक विद्यार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्रो. पांडेय के निर्देशन में प्राप्त की है। प्रो. हिमांशु विभिन्न विश्वविद्यालयों के बोर्ड ऑफ स्टडीज के मेंबर भी हैं।
प्रो. पांडेय ने दीदउ गोविवि के निदेशक एचआरडीसी, कोऑर्डिनेटर इग्नो स्टडी सेंटर, अध्यक्ष क्रीडा परिषद समन्यवक, मूल्यांकन केंद्र सहित अनेक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन सहित विवि के अनेक शिक्षकों ने बधाई दी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय