प्रयागराज, 22 मई (हि.स.)। शिवकुटी थाना क्षेत्र में स्थित एमएनआईटी के कम्प्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने गुरुवार को छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सेमनेरिया निवासी निकेश कुमार रोहितास(20) पुत्र अमृतलाल रोहिताश मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष का छात्र था। संस्थान के स्वामी विवेकानंद छात्रावास में रहता था। गुरुवार को सूचना मिली कि उसने कमरे के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल