फरीदपुर थाना में तैनात दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार

फरीदपुर थाना में तैनात दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार

बरेली, 20 जून (हि.स.) । एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार काे फरीदपुर थाना में तैनात दारोगा सुनील कुमार वर्मा को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर उसे फरीदपुर कोतवाली परिसर में ही धर दबोचा।

एंटी करप्शन टीम को भगवंतापुर निवासी रेहान अंसारी ने शिकायत दी थी कि दारोगा सुनील कुमार वर्मा एक मुकदमे में आरोपिताें को राहत दिलाने के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत गंभीर पाए जाने पर सीओ एंटी करप्शन के निर्देशन में ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने योजना बनाकर कार्रवाई की। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे फरीदपुर कोतवाली परिसर में बने रसोईघर के सामने पीपल के पेड़ के नीचे जैसे ही दारोगा ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, एंटी करप्शन टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। कार्रवाई साक्षियों की मौजूदगी में पूरी की गई।

गिरफ्तार दारोगा रसीदपुर गढ़ी, थाना कोतवाली शहर, जनपद बिजनौर का रहने वाला है। वह फिलहाल रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विष्णु विहार कॉलोनी ज्याला नगर में रह रहा था और फरीदपुर थाने में तैनात था। टीम ने आरोपित दारोगा को गिरफ्तार कर कोतवाली बरेली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की विवेचना जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

administrator