फरीदाबाद : ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 24 मई (हि.स.)। ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मेवला महाराजपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह फेसबुक के माध्यम से ठगों के सम्पर्क में आया। इसके बाद उसकी बात ठगों से कॉल पर हुई। जहां उसे ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उसके पास एक लिंक भेजा और उसका अंकाउट खुलवा कर निवेश करने को कहा गया। पहले उसने 50 हजार रूपये उस खाता में डाले जो यूएसयूटी के रूप में उस खाता में दिखने लगे। उसके बाद ठगों के कहे अनुसार वह निवेश करता रहा और कुल सात लाख 20 हजार रूपये का निवेश किये। जब उसने लाभ के साथ पैसे निकालने चाहे तो उसके खाता को ब्लॉक कर दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पेटीवाला मोहम्मद निवासी ग्रिन पार्क ब्लाक-2, जामनगर, हिमांशु निवासी मोहन नगर, जामनगर व वनराज सिंह निवासी शांति नगर, जामनगर गुजरात को गिरफ्तार किया है।

एक अन्य मामले में हरकेश नगर तिलपत निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि पिछले दिनों उसके पास ठगों का कॉल आया और पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने बारे बताया। फिर शिकायतकर्ता को गुगल मेप पर रेटिंग और रिव्यू का काम दिया गया और हर टास्क के बदले 210 रूपये देने की बात कही। इसके बाद शिकायतकर्ता को एक टेलिग्राम ग्रुप से जोडा गया, जहां पर पैड टास्क करने को कहा गया। लालच में आकर शिकायतकर्ता पैड टास्क करने लगा, शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से टास्क के लिए 16 लाा 50 हजार रूपये ठगों के द्वारा बताए गये खाता में डाले। जब उसने पैसे वापिस देने को कहा तो ठगों द्वारा उसका कॉल कट कर दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुये सचिन निवासी कोटडी, जिला अजमेर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। मामले में राजेश (खाताधारक) सहित छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

administrator