फरीदाबाद : ठगी के मामलों में खाता उपलब्ध करवाने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

फरीदाबाद : ठगी के मामलों में खाता उपलब्ध करवाने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 26 मई (हि.स.)। ठगी के मामलों में खाता उपलब्ध करवाने वाले बैंक कर्मचारी को साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-तीन ने साइबर थाना बल्लभगढ़ ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके फोन पर घर पर बैठे पैसे कमाने का व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें उसे बताया गया कि उसको गूगल मेप पर रिव्यू करके स्क्रीनशॉट शेयर करना जिसके बदले में उसे 50 रुपये मिलेगे। जिसके बाद ठगों द्वारा उसे प्रीपेड टास्क के बारे में बताया गया, ठगों के झांसे में आकर उसने टास्क करने शुरू कर दिये और विभिन्न टास्क के लिए दस लाख 85 हजार रुपए ठगों के पास भेजे। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने के कहा तो ठगों ने टैक्स के रूप में उससे दो लाख 93 हजार 278 रूपए मांगे जो शिकायतकर्ता ने ठगों के पास भेज दिए। जिसके बाद भी शिकायकर्ता को कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। ऐसे शिकायतकर्ता के साथ कुल 13 लाख 78 हजार 278 रुपए की ठगी हुई। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रामविलास पांडे वासी जफरपुर जिला सुल्तानपुर उ.प्र. को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यश बैंक, महाराष्ट्र की एक ब्रांच में काम करता है और वह अपने गांव से लडक़ो को नौकरी का झांसा देकर बुलाता था और बैंक में उनका करंट खाता खुलवाता था और उन सभी खातों में अपनी मेल आईडी और फोन नंबर दे देता था। जिसके बाद वो खातों को ठगों को दे देता था। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

administrator