फरीदाबाद, 3 जून (हि.स.)। करीब पांच दिन पूर्व लक्कडपुर सूरजकुंड क्षेत्र से अपहृत बच्चे को अपराध शाखा एनआईटी व पुलिस ने फरीदीपुर, लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी दयालबाग में मूलरुप से बिहार व हाल में बतौर किराएदार सूरजकुंड के लक्कड़पुर में रहने वाली कुशमिला देवी ने अपने सात वर्षीय बेटा विजय के लापता होने की शिकायात दर्ज करवाई थी। कुशमिला ने अपने बेटे के अपहरण होने की आशंका जताई थी। इस पर थाना सूरजकुंड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। चौकी दयालबाग की पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पाया कि 29 मई को दोपहर दिन के समय मैन मार्केट शिवदुर्गा विहार लक्कड़पुर के पास बच्चे से एक अज्ञात व्यक्ति बातचीत कर रहा था और कुछ समय बाद बच्चा उसी व्यक्ति के साथ जाता दिखाई दिया। बाद में पुलिस ने जांच पड़ताल के बादअपहृत विजय को जिला लखनऊ के फरीदीपुर में एके मार्केट नियर हनुमान मंदिर से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने यहीं से आरोपित मंगलदास को भी गिरफ्तार कर लिया। मंगलदास फरीदीपुर थाना दुबग्गा जिला लखनऊ, उत्तर प्रदेश का निवास है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित राजमिस्त्री का काम करता है तथा घटना से चार-पांच दिन पहले अपने भाई के पास लक्कड़पुर आया था और यहां लेबर का काम भी किया था। बताया गया कि आरोपित का कोई बच्चा नही है, उसको अपने सहारे के लिए बच्चा चाहिए था, इसलिए उसने बच्चे का अपहरण कर लिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर