फरीदाबाद : पेट दर्द का इलाज करवाने आई महिला की अस्पताल में मौत

फरीदाबाद : पेट दर्द का इलाज करवाने आई महिला की अस्पताल में मौत

परिजनों ने गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगायापुलिस ने शुरू की जांच

फरीदाबाद, 26 मई (हि.स.)। पेट दर्द होने पर इलाज के लिए बीके नागरिक अस्पताल पहुंची 32 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। भूपानी थाना क्षेत्र के गांव मक्कड़पुर में रहने वाले राजू ने बताया कि रविवार की रात उसकी पत्नी अविका को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद वह उसके साथ कुछ समय बाहर घूमकर वापस घर आ गई। घर आने के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी को फिर से पेट में दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद परिवार के लोगों के साथ वह अपनी पत्नी को लेकर सुबह 4 बजे बीके नागरिक अस्पताल पहुंचा। राजू ने कहा कि अस्पताल में इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने उसकी पत्नी को पेट दर्द कम करने के लिए इन्जेक्शन लगाया। लेकिन इन्जेक्शन लगने के बाद उसकी पत्नी की तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ गई और करीब 15 मिनट बाद उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गलत इन्जेक्शन देने के कारण राजू की पत्नी की मौत हुई है। राजू ने बताया कि वह दिल्ली नांगलाई के रहने वाले है और तीन महीने पहले वो भूपानी एरिया में रहने के लिए आए थे। यहां पर वो किराए का मकान लेकर रह रहे थे। उनकी शादी 4 साल पहले हुई थी और शादी के बाद उनको एक डेढ़ साल की बेटी है। वह बेलदारी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक महिला के पति राजू ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। राजू ने कहा कि जब वह अपनी पत्नी को यहां पर लेकर आया तो अस्पताल के स्टाफ ने समय रहते उसको नहीं देखा। अस्पताल की इमरजेंसी में काफी समय तक वह डॉक्टरों को तलाश करते हुए घूमता रहा लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। भूपानी थाना पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

administrator