फरीदाबाद में प्रापर्टी डीलर के सहयोगी की गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद में प्रापर्टी डीलर के सहयोगी की गोली मारकर हत्या

पुरानी रंजिश में युवाओं ने दिया घटना को अंजाम

फरीदबाद, 17 मई (हि.स.)। पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में काम करने वाले 26 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक पिछले कई सालों से प्रापर्टी के ऑफिस में काम कर रहा था। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार को शिवम कालोनी ईस्माईलपुर की रहने वाली संतोष ने पल्ला थाना पुलिस को दी शिकायत मे कहा है कि, उसका 26 साल का बेटा सूरज प्रापर्टी के ऑफिस में काम करता है। सूरज ने दो दिन पहले मुझे बताया था कि बसंतपुर के ही रहने वाले सुखराज, गुल्लु ,आकाश , उसका पीछा करते हैं और उसकी कभी भी हत्या की जा सकती है। 16 मई को देर रात जब सूरज घर आ रहा था तो सुखराज, गुल्लु, आकाश, अन्नु भड़ाना, आकाश भडाना, लखन राजपूत व साहिल के साथ करीब 8 अन्य लोगो ने उसके बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी । मृतक सूरज के परिवार के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले सूरज की इन लोगों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। तभी से आरोपी उससे रंजिश रखे हुए थे। जब सूरज घर आ रहा था। तो बसंतपुर में दुर्गा बिल्डर के निकट शराब के ठेके के सामने सूरज को घेर लिया गया और उस पर गोलियां चलाई गई। गोलियां लगने से सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुखराज, गुल्लु ,आकाश , अन्नु भड़ाना , आकाश भडाना गांव बसंतपुर के रहने वाले है जबकि लखन राजपूत व साहिल गांव जैतपुर के रहने वाले है। मृतक के चाचा विजय ने बताया कि इन लोगो के साथ सूरज की आपसी कहासुनी हुई थी जिसको लेकर इन्होंने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है। सूरज अपने परिवार मे सबसे छोटा था और अभी उसने शादी नही की थी। पल्ला थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। जहां से शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सात नामजद सहित आठ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इस मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

administrator