प्रयागराज, 19 जून (हि.स.)। फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले गिरोह के पच्चीस हजार इनामी समेत दो लोगों को लखनऊ एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज बाजार से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एसटीएफ की टीम ने 4 पैनकार्ड, 36 आधार कार्ड, 239 इनएक्टिवेटेड ब्लैंक सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, एक डीएल, दो पैनकार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, 3 बायोमेट्रिक स्कैनर, 6620 रूपए नगद बरामद किया है। यह जानकारी गुरुवार को एसटीएफ लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितो में पच्चीस हजार का इनामी प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के सुनियांवा घासी का पुरवा गांव निवासी संदीप पांडेय पुत्र राघवेन्द्र पाण्डेय और इसक साथी प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के किलहनापुर मलाक रजकपुर गांव निवासी नौफील पुत्र हुसैन आरिफ है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों की साठगांठ कर साइबर क्राइम करने वाले गिरोह को फर्जी तरीके से सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं इनामी है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को लगातार पार्सल स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, स्टॉक मार्केट के नाम पर अवैध तरीके से सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाले गिरोह के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
एसटीएफ ने 15 मई को संगठित गिरोह के सरगना समेत छह सदस्यों को चित्रकूट जनपद के राजापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपितों से हुई पूछताछ के दौरान संदीप पांडेय एवं नौफील का नाम प्रकाश में आया था। चित्रकूट पुलिस ने संदीप पांडेय की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। इसी क्रम में इनामी संदीप पांडेय के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर प्रयागराज के नवाबगंज थाने की पुलिस टीम का सहयोग लेते हुए उक्त दोनों अरोपितों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय कामयाबी मिली। हालांकि पकड़े आरोपितों के खिलाफ चित्रकूट के राजापुर थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल