फायरिंग में युवक की मौत

देहरादून, 3 जून (हि.स.)। देहरादून के पीपल चौक मांडुवाला में फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में एक युवक के गले में गोली लग गई। उसे ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना सेलाकुई में मंगलवार को अभिषेक बर्तवाल पुत्र संतोष कुमार निवासी तिल्वाड़ी, देहरादून ने तहरीर दी। इसमें बताया कि वह सोमवार देर रात दोस्तों के साथ बोलेरो वाहन में पीपल चौक माण्डुवाला के पास था। इस दौरान दो व्यक्तियों में से एक ने वाहन पर सामने की ओर से फायर झोंक दिया। फायर से गोली उसके दोस्त रोहित की गर्दन पर लगी। रोहित को वह अपने दोस्तों के साथ ग्राफिक ऐरा अस्पताल झाझरा लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रेमनगर ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विवेचना शुरू की।

विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि मृतक के दोस्त की महिला मित्र के साथ आरोपित की जान पहचान थी। रात में जब रोहित अपने दोस्त, उसकी महिला मित्र व अन्य दोस्तों के साथ नयागांव किसी दोस्त के घर पर थे तो महिला मित्र को आरोपित का फोन आने पर उनके बीच बहस हुई। आपसी बहस के कारण आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस घटना के सभी संभावित पहलुओं जांच कर रही है। इसके अलावा आरोपित की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

administrator