बकरीद पर सड़क पर नहीं होगी नमाज : एसीपी

बकरीद पर सड़क पर नहीं होगी नमाज : एसीपी

गंगा दशहरा और बकरीद पर अमन-चैन बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक

वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। आने वाले गंगा दशहरा और बकरीद पर्व के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को गोदौलिया स्थित एक होटल के सभागार में एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की। बैठक में दोनों समुदायों के प्रमुख नागरिकों एवं विशिष्ट जनों ने सहभागिता की।

एसीपी त्रिपाठी ने सभी से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा।

उन्हाेंने कहा कि बकरीद के अवसर पर नमाज सार्वजनिक सड़कों पर अदा करने की अनुमति नहीं होगी। एसीपी ने स्पष्ट किया कि त्योहार केवल शासन की गाइडलाइनों के अनुरूप ही मनाए जाएंगे। सभी धार्मिक आयोजन निर्धारित स्थलों पर ही संपन्न करने की अपील की गई।

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी

त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट न करें। बिना पुष्टि के किसी भी सूचना को वायरल न करें। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसीपी ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में कोई समस्या है, तो उसे तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए।

बैठक में दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला, क्षेत्रीय चौकी प्रभारी, गणमान्य नागरिक एवं समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

————-

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

administrator