जोधपुर, 15 मई (हि.स.)। बालेसर में बजरी से भरे एक डंपर और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शेरगढ़ मेगा हाईवे पर सोईन्तरा गांव के पास गुरुवार दोपहर की है।
थाना प्रभारी सवाईसिंह महाबार ने बताया कि यह घटना बालोतरा से फलोदी जाने वाले मेगा हाईवे पर हुई। शेरगढ़ से सोइंतरा की तरफ रिश्तेदार के घर जा रहा बोलेरो चालक भालु कुंभानिया निवासी रावलसिंह (35) पुत्र चावण्ड सिंह गाड़ी में अकेला था। इस दौरान सामने से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने तेज गति और लापरवाही से बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में रावल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव गाड़ी में फंस गया। बड़ी मुश्किल से शव निकाला जा सका। सूचना मिलते ही शेरगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। रावल सिंह का शव शेरगढ़ सीएचसी में रखवाया गया। दोनों वाहनों को सडक़ से हटाकर यातायात सुचारू किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश