बडगाम में अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बडगाम, 26 मई हि.स.। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मझोमा-बडगाम रेलवे खंड पर सोमवार सुबह चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह दुखद घटना सुबह करीब 11ः40 बजे कांटाबाग के पास हुई जहां ट्रेन ने व्यक्ति को कुचल दिया। शव मझोमा और बडगाम के बीच पटरियों पर पड़ा मिला।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

administrator